महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव: BJP के तीनों उम्मीदवार जीते, ये हमारे लिए खुशी का पल- देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र से राज्यसभा की सभी छह सीटों के नतीजों का ऐलान हो गया है। देर रात मतगणना शुरू किए जाने के बाद परिणाम सामने आए। महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के तीनों उम्मीदवार जीत गए हैं। महाराष्ट्र की छह सीटों में से बीजेपी ने तीन सीटें जीती हैं। शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने एक-एक सीट जीती हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राज्य में राज्यसभा चुनाव में पार्टी की जीत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये खुशी का पल है।
फडणवीस ने कहा, “यह हमारे लिए खुशी का पल है क्योंकि भाजपा के तीनों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।” उन्होंने वोटों में पार्टी की हिस्सेदारी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पीयूष गोयल और अनिल बोंडे को 48-48 वोट मिले हैं। हमारे तीसरे उम्मीदवार को शिवसेना के संजय राउत से ज्यादा वोट मिले हैं।’ भाजपा ने राज्य से डॉ अनिल बोंडे, पीयूष गोयल और धनंजय महादिक को मैदान में उतारा था। राज्य की छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में थे। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने इमरान प्रतापगढ़ी को, एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल को और शिवसेना ने संजय राउत और संजय पवार को राज्यसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा था। इसमें से बीजेपी के तीनों उम्मीदवार जीत गए।
महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “मैं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्य पार्टी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और पूरी टीम को जीत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।” कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी जीत की घोषणा की और शेष उम्मीदवारों के हार की भी पुष्टि की। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “मैंने शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल के साथ जीत हासिल की है। मैं विधायकों को धन्यवाद देता हूं। हमें दुख है कि (महा विकास अघाड़ी) के चौथे उम्मीदवार संजय पवार नहीं जीत सके।” राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, ”चुनाव आयोग ने हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया। हमने दो वोटों का विरोध किया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव आयोग ने उनका भाजपा पक्ष लिया।”