महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अफसरों को निर्देश, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 30 सितंबर तक जमीन अधिग्रहण पूरा करें

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 30 सितंबर तक किसी भी हाल में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण पूरा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसी एक महीने के अंदर जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि भी दे दें। गौरतलब है कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच देश के पहले हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर काम जारी है।

मोदी सरकार ने इसे देश की वित्तीय राजधानी और गुजरात के वाणिज्यिक केंद्र के बीच संपर्क का एक अहम माध्यम करार दिया है। करोड़ों रुपये के इस प्रोजेक्ट में गुजरात और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जमीन अधिग्रहण पर जोर दिया जाना था। हालांकि, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार में इस प्रोजेक्ट में कई रुकावटें आईं।

हालांकि, इस साल जून में सरकार बदलने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने वादा किया था कि वे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करवाएंगे।
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के जनसंपर्क विभाग ने कहा, “सीएम एकनाथ शिंदे ने सभी अफसरों को मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ प्रभावित परिवारों को भी मुआवजा राशि देने का आदेश दिया है।”