महंगाई डायन खाए जात है! त्योहार कैसे मनाएं?

मुंबई, त्योहारी सीजन में अनाज की कीमतें बढ़ने से त्योहार कैसे मनाएं? ऐसा सवाल लोगों के समक्ष खड़ा हो गया है। पिछले दो दिनों में जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में जमकर उछाल आया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक गेहूं, आटा, चावल, दाल के साथ-साथ तेल, आलू और प्याज के भाव भी पांच फीसदी तक बढ़ गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार चावल का भाव ९ अक्टूबर को ३७.६५ रुपए किलो था जबकि मंगलवार को यह ३८.०६ रुपए पर पहुंच गया। गेहूं ३०.०९ से बढ़कर ३०.९७ रुपए जबकि आटा ३५ रुपए से बढ़कर ३६.२६ रुपए किलो हो गई। आलू जहां २६.३६ रुपए किलो से २८.२० रुपए हो गया, वहीं प्याज २४.३१ रुपए किलो से बढ़कर २७.२८ रुपए हो गया। टमाटर ४३.१४ से ४५.९७ रुपए किलो पहुंच गया। चना दाल ७१.२१ से ७४ रुपए, जबकि अरहर ११० से ११२ रुपए और उड़द दाल १०६.५३ रुपए से १०८.७७ रुपए किलो हो गया। मूंग दाल १०१.५४ रुपए / किलो से १०३.४९ रुपए पर, तो मसूर दाल ९४.१७ से ९५.७६ रुपए जबकि चीनी का भाव ४१.९२ से ४२.६६ रुपए किलो पर पहुंच गया है।