…बढ़ रही मोबाइल और चेन स्नैचिंग की घटनाएं
भिवंडी: भिवंडी में जहां चैन स्नैचरों द्वारा चैन और मोबाइल फोन छीनने के कई मामले सामने आ रहे हैं। शूटिंग के लिए कल्याण से मीरा-भायंदर रिक्शा में जा रही एक अभिनेत्री के हाथ से मोबाइल फोन छीनने की घटना के साथ शहर में मॉर्निंग वॉक कर रही वृद्धा के गले से मंगलसूत्र छीनने की घटना प्रकाश में आई है। मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण की रहने वाली मराठी टीवी सीरियल में काम करने वाली शिवाली दीपक परब सुबह साढ़े नौ बजे कल्याण से मीरा रोड शूटिंग के लिए ओला रिक्शा से जा रही थी, तभी रिक्शा मुंबई-नासिक हाईवे पर पिंपलास रेलवे ब्रिज के पास पिंपलासफाटा में आया था कि रिक्शा का पीछा कर रहे मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल को रिक्शा के बहुत करीब ले गए और अभिनेत्री के हाथ से एप्पल आईफोन का कीमती मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस मामले में एक्ट्रेस शिवाली दीपक परब ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल छिनैती का मामला दर्ज कर लिया है।
सोने की चेन खींच कर फरार वहीं, दूसरी घटना में अशोक नगर की एक इमारत में रहने वाली 80 वर्षीय सुशीला राधेश्याम गुप्ता सुबह करीब साढ़े सात बजे मॉर्निंग वॉक कर घर जा रही थी। इसी बीच मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात चैन स्नैचिंग करने वालों ने उसके गले से 60 हजार रुपए की सोने की चेन खींच कर फरार हो गए।पीड़िता महिला ने इस मामले में शांति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। इन घटनाओं ने महिलाओं के मन में चेन स्नेचिंग का भय पैदा कर दिया है।