दांपत्य जीवन में बढ़ती कलह, पति-पत्नी के बीच हिंसा की खबरें

ठाणे, पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते की डोर अब कमजोर पड़ने लगी है। कहीं पति-पत्नी के बीच ‘वो’ की एंट्री, तो कहीं महंगाई-बेरोजगारी व अन्य वजहों से दांपत्य जीवन में बढ़ती कलह इसकी वजह बन रही है। इस वजह से एक तरफ तलाक के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पति-पत्नी के बीच हिंसा की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। कई बार तो पति या पत्नी हिंसा के मामले में हैवानियत की सारी हदों को पार कर रहे हैं। इसकी झलक कल कल्याण से कर्नाटक तक देखने को मिली।
पहली घटना कर्नाटक की है। जहां पत्नी से तलाक के लिए अदालत के चक्कर लगा रहा शख्स जब अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुआ तो उसने कोर्ट परिसर में पत्नी का चाकू से गला काट दिया। घटना कर्नाटक के हासल जिला स्थित होलेनरसीपुरा फैमिली कोर्ट की है। जहां शिवकुमार का पत्नी चैत्रा के साथ तलाक का केस विचाराधीन था। दोनों तलाक की अर्जी देने के बाद शनिवार को काउंसलिंग सेशन में शामिल होने के लिए कोर्ट आए थे। काउंसलिंग सेशन के दौरान शिवकुमार को लगा कि तलाक पाना उसके लिए आसान नहीं होगा। इसलिए वह चैत्रा के साथ सुलह को तैयार हो गया। दोनों अपने बीच के मतभेदों को भुला कर सात साल के वैवाहिक जीवन को टूटने से बचाने के लिए सहमत हो गए। लेकिन काउंसलिंग के बाद जैसे ही महिला बाहर निकलकर वाश रूम की ओर जाने लगी, उसका पति शिवकुमार भी उसके पीछे-पीछे वाशरूम पहुंच गया। वहां अकेले पाकर उसने छुरी से चैत्रा का गला काट दिया। चैत्रा को लहूलुहान हालत में छोड़कर वह भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस शिवकुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर इस बात की जांच कर रही है कि वह कोर्ट में छुरी लेकर कैसे दाखिल हुआ?. पत्नी का गला काटने की दूसरी घटना ठाणे जिले के कल्याण क्षेत्र में घटी। जहां रलवे स्टेशन के पुल पर एक महिला अपने पति की हैवानियत का शिकार बन गई। घटना शुक्रवार की रात ९ बजे के करीब की है। बताया जा रहा है कि शकी पति की हैवानियत का शिकार बनी प्रतिमा (बदला हुआ नाम) नामक महिला कल्याण रेलवे स्टेशन के पश्चिम में स्थित स्काई वॉक से गुजर रही थी, तभी पीछे से आए उसके पति विलास पाटील (बदला हुआ नाम) ने अचानक उसकी गर्दन पर चाकू से हमला करने लगा। प्रतिमा पर कई वार करने के बाद विलास उसे लहूलुहान अवस्था में स्काई वॉक पर छोड़कर भागने लगा लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लया। गंभीर जख्मी प्रतिमा का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। महात्मा फुले पुलिस मामले की जांच कर रही है।