किराया बढ़ाओ या फिर महंगे सीएनजी से निजात दिलाओ

मुंबई, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली भाजपाई सरकार ने गुरुवार से डीजल और पेट्रोल के दाम कुछ कम कर दिए हैं। शिंदे की सरकार द्वारा पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर तीन रुपए वैट घटाने के कारण अब मुंबई में पेट्रोल १०६.३१ रुपए और डीजल ९४.२७ रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं सीएनजी के दाम ८० रुपए प्रति किलो हो गए हैं लेकिन ऑटोरिक्शा और टैक्सीचालकों को ये रास नहीं आ रहा है, क्योंकि अभी भी सीएनजी की कीमत सातवें आसमान पर है। पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के दौरान सीएनजी के दामों में कोई गिरावट नहीं आई है, इससे ऑटो-टैक्सीवालों का गुस्सा फूट पड़ा है। ऑटो टैक्सीवालों ने कहा कि सरकार या तो महंगे सीएनजी से निजात दिलाए या फिर ऑटो टैक्सी का मीटर यानी किराया बढ़ाए।
मुंबई टैक्सीमेंस यूनियन के नेता एएल क्वाड्रोस ने बताया कि सीएनजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से टैक्सियों का संचालन मुश्किल हो गया है। हमने महाराष्ट्र सरकार के समक्ष किराया वृद्धि का प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव मंजूर नहीं हुआ तो टैक्सीचालकों के लिए परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में सरकार को टैक्सी का न्यूनतम किराया २५ रुपए से बढ़ाकर ३५ रुपए करना होगा। वहीं ऑटो यूनियन ने भी किराए में ३-५ रुपए प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की मांग की है।
यूनियन ने काली-पीली टैक्सी के न्यूनतम किराया को ३५ रुपए करने की मांग की है, जो अभी २५ रुपए है। इसी तरह ऑटोवालों में न्यूनतम किराया २३ रुपए करने की मांग की है, जो अभी २१ रुपए है। न्यूनतम किराए के बाद प्रति किमी करीब २ रुपए बढ़ाने की मांग की है। यूनियन की ओर से मुख्य सचिव को भेजे पत्र में बताया गया है कि पिछले एक साल में सीएनजी के दामों में करीब ३५ प्रतिशत वृद्धि हो चुकी है। मुंबई में अब सीएनजी ८० रुपए प्रति किलो बिक रही है।