आशा वर्कर का इंसेंटिव किया जाएगा दोगुना, मुंबई में स्लम एरिया में हर 100 मीटर पर खुलेगा क्लीनिक, BMC ने किए कई एलान

मुंबई, बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त संजीव कुमार ने गुरुवार को पीसी कर कहा कि इस वर्ष के बीएमसी के बजट में शिव योगा केंद्र खोलने जाने की बात कही थी. अब तक 177 योगा केंद्र बन चुके हैं. अब तक 4500 लोग इन योगा केंद्रों से जुड़े हैं. योग केंद्रों में फ्लेक्सिबल टाइमिंग है. 25 से 30 लोग एक बैच में जा सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में केंद्रों की संख्या 200 से 300 तक जायेगी. ये योग केंद्र सभी वार्ड में मौजूद हैं. लोगों की संख्या इन केंद्रों से जुड़ने की बढ़ती जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि मुंबई के बड़े प्राइमरी हेल्थ को आगे बढ़ाने के लिए आशा कर्मचारियों को मजबूत किया जाएगा. आशा वर्कर के इंसेंटिव को दोगुना किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग 50% इंसेंटिव देंगे और बीएमसी 50% इंसेंटिव देगी. कम्युनिटी हेल्थ वालंटियर को अब तक 7000 तक सैलरी दी जाति थी, लेकिन उनकी सैलरी भी बढ़ा दी गई है. अब 11000 रुपये सैलरी हेल्थ वॉलंटियर को दी जाएगी.
आशा वर्कर के पास रहेगी बीपी मशीन
बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि बीएमसी हाइपरटेंशन (हाई बीपी) इस बीमारी पर अधिक ध्यान दे रही है. कई लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं जिस वजह से कम्युनिटी लेवल पर स्क्रीनिंग की जायेगी. हर एक आशा कर्मचारी के पास बीपी मशीन रहेगी. 30 वर्ष से अधिक के लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी. अस्पतालों में हाइपरटेंशन के चेक अप के लिए स्क्रीनिंग कॉर्नर बनाए जायेंगे. वहीं 6 से 8 महीनों के बाद डायबिटीज और कैंसर के लिए भी स्क्रीनिंग कॉर्नर बनाए जायेंगे.