मुंबई में किन्‍नर की चोटी पकड़कर ब्‍लेड से किया गया हमला, पीड़िता पहले हो चुकी है दुष्‍कर्म की शिकार…

मुंबई : मुंबई शहर में एक किन्‍नर पर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है क्‍योंकि किसी अपराध की घटना के सिलसिले में उसने अपना शिकायत वापस लेने से इंकार कर दिया था। सांताक्रूज पुलिस ने हत्‍या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है।

मामला दरअसल यह है कि साल 2014 में 28 साल की इस किन्‍नर ने अपने साथ हुए कथित यौन दुराचार की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि गोविंद और सलीम नाम के एक शख्‍स ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया था। इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उसने पुलिस से मदद मांगी थी।

इसके बाद से उसे धमकियां मिलने लगीं कि वह अपना केस वापस ले लें, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा, हालांकि उसने किसी की नहीं सुनी और केस वापस नहीं लिया। रविवार देर रात वह अपने किसी दोस्‍त के साथ घर जा रही थी। रात के करीब पौने दो बजे जुहू तारा रोड पर वे होटल सी प्रिंसेस के अपने रास्‍ते पर थे। इसी बीच, आटोरिक्‍शा से तीन लोग उतरे और उन पर हमला करना शुरू कर दिया।

पीड़ित किन्‍नर ने अपनी शिकायत में कहा है कि इनमें से मुन्‍नी नाम के एक हमलावर ने उसकी चोटी पकड़ी, दूसरे हमलावर गोविंद ने उसे जबरदस्‍ती फिनाइल पिलाना शुरू कर दिया और उसकी पत्‍नी शबाना ने ब्‍लेड से हमला किया। पीड़िता को पीठ और कंधे पर गहरी चोटें आई हैं।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता के साथ मौजूद दोस्‍त ने उसे किसी तरह से बांद्रा में स्थित भाभा अस्‍पताल में पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। मुन्‍नी को पुलिस ने शहर के विले पार्ले इलाके से पकड़ लिया है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है, पिछले दो सालों से मुझे केस वापस लेने की धमकियां मिल रही हैं। मैंने पुलिस को बताया भी था, जिसके बाद पुलिस ने एक गैर-संज्ञेय शिकायत दर्ज की थी। लेकिन, इसके बावजूद धमकियां मिलनी बंद नहीं हुई।