जोरदार बारिश, ५ दिनों का ‘बदरा अलर्ट’ जारी…

मुंबई : मुंबई समेत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कल जोरदार बारिश शुरू हो गई। इसके चलते कई स्थानों पर जन-जीवन प्रभावित हुआ। इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने ५ दिनों का ‘बदरा अलर्ट’ जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ७ से ११ अगस्त के बीच कोकण और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से कम दबाव का क्षेत्र तैयार हुआ है, जिसके बादलों में रूपांतरित होने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए ८ से १० अगस्त के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बंगाल की खाड़ी पर तैयार कम दबाव का क्षेत्र अगले ४८ घंटों में बढ़ेगा। ऐसे में राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं मुंबई में ८, ९ और १० अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तीन दिन १०० मिमी से अधिक बरसात होने का अनुमान लगाया है। फिलहाल इस समय कोकण में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में नदी और नालों में बाढ़ आ गई है। साथ ही रत्नागिरी जिले में वाहनों के आवागमन पर बड़ा असर पड़ा है। तहसील में भारी बारिश से अनेक घरों में पानी घुस गया है।

महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश की पृष्ठभूमि पर भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने परिस्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। समीक्षा के दौरान बताया गया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है। विशेषकर मराठवाड़ा के संभाजीनगर, लातूर, नांदेड़ समेत कोकण के सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी में बारिश हो रही है। इतना ही नहीं, मुंबई में भी बारिश ने फिर से दस्तक दे दी है। इसके साथ ही यवतमाल जिले में घाटंजी तहसील के पारवा और साखरा सर्कल में मूसलाधार बारिश हुई है। यहां अनेक क्षेत्रों में स्थित घरों के भीतर पानी घुस गए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।