मोबाइल रिपेयरिंग के लिए देना पड़ गया महंगा

मुंबई, अगर आपका मोबाइल फोन खराब हो गया है और आप रिपेयरिंग के लिए देने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, मुंबई शहर में रहनेवाले एक व्यक्ति को अपना मोबाइल रिपेयरिंग के लिए देना महंगा पड़ गया। शातिर दुकानदार ने बैंकिंग ऐप में सेंधमारी करके दो लाख रुपए का चूना लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर साकीनाका पुलिस जालसाजी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ४० वर्षीय पीड़ित व्यक्ति उपनगर साकीनाका का निवासी है। ७ अक्टूबर को मोबाइल के स्पीकर में तकनीकी खराबी आ जाने से पीड़ित ने अपना मोबाइल क्षेत्र के एक दुकानदार को रिपेयरिंग के लिए दिया था। दुकानदार ने उसके मोबाइल को सिम सहित अपने पास रख लिया और अगली सुबह देने का वादा किया। पीड़ित ८ अक्टूबर को दुकान पर गया तो दुकान बंद थी। इसके बाद वो लगातार दो दिन उसकी दुकान पर गया लेकिन दुकानदार नहीं मिला। पीड़ित के मुताबिक कुछ दिन बाद दुकान खुली दिखाई दी लेकिन उस दुकान पर कोई अन्य व्यक्ति बैठा था। पीड़ित व्यक्ति ने जब अपने मोबाइल सहित सिम कार्ड की मांग तो दुकानदार बहाना बनाकर भाग गया। इसके बाद पीड़ित को दुकानदार पर संदेह हुआ और इसकी जानकारी उसने अपने एक मित्र को दी।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपना अकाउंट दोस्त के मोबाइल में लॉग इन किया तो उसके होश उड़ गए। मोबाइल स्टोर के कर्मचारी ने उसके फोन पर बैंकिंग ऐप एक्सेस किया और एफडी को तोड़कर उसमें जमा २.२ लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद पीड़ित कदम ने पुलिस से संपर्क कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।