एक बार फिर चर्चा में राज्यपाल का बयान…मुझे राज्यपाल पद से मुक्त होना है -कोश्यारी

मुंबई : अपने बयान को लेकर हमेशा चर्चित रहने वाले राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है.जिसे लेकर उनकी खूब चर्चा हो रही है.शनिवार को अहमदनगर में एक कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल शामिल होने पहुंचे थे जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया कोश्यारी ने कहा कि मुझे राज्यपाल पद से मुक्त होना है.लेकिन मैं इस पद पर रहकर काम कर रहा हूँ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेवाभाव करने वाले कार्यकर्ता को मौका देना चाहिए।

आगे राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को समाज को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए। मुझे रिटायरमेंट मिल जाना चाहिए लेकिन फिर भी मैं राज्यपाल पद पर रहकर काम कर रहा हूँ. गिरीश कुलकर्णी जैसे अनुभवी व्यक्ति को राज्यपाल बनाना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने समाज के उत्थान के लिए बहुत काम किया है. राज्यपाल ने कहा कि अपने देश के साथ -साथ पड़ोसी देश का भी विकास होना जरूरी है. आज हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.स्वतंत्रता के बाद खासकर पिछले सात-आठ सालों में देश ने काफी तरक्की की है।

जहां बिजली नहीं थी, वहां बिजली आ गई। जिस घर में शौचालय नहीं है वहां शौचालय बना दिया गया है। देश में 33 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए। राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि वह संतुष्ट महसूस कर रहे हैं कि इस तरह के कई काम हो रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पड़ोसी देश भी समृद्ध हों। पड़ोसी देश कमजोर हैं तो इसका असर हमारे देश पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि सभी का विकास जरूरी है। यह पहला मौका नहीं जब राज्यपाल ने इस तरह का बयान दिया है उन्होंने कई ऐसे बयान दिए है जिसकी पूरे राज्य में चर्चा हुई है.