प्रेमिका पर शक, २७ वर्षीय युवती की हत्या

मुंबई, कुरार पुलिस ने कांदिवली-पूर्व स्थित गोकुल नगर इलाके में हुई एक २७ वर्षीय युवती की हत्या की गुत्थी १२ घंटे से भी कम समय में सुलझा ली है। युवती के २४ वर्षीय प्रेमी को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक उक्त युवती से विवाह की तैयारी में जुटा था। उसी दौरान उसे प्रेमिका पर शक हो गया कि उसके कई अन्य लोगों से भी प्रेम संबंध हैं और उसी सनक में उसने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि २८ जुलाई को २८ वर्षीया सविता जैस्वार (बदला हुआ नाम) की उसी के घर में गला चीरकर हत्या कर दी गई थी। इसका खुलासा तब हुआ जब मृतका का ३८ वर्षीय मौसेरा भाई रात में ड्यूटी से घर लौटा। फर्श पर खून से लथपथ पड़ी सविता की लाश की सूचना भाई ने पड़ोसियों एवं पुलिस को दी। डीसीपी सोमनाथ घार्गे एव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश गाढवे के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही कुरार पुलिस को मौके से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे हत्यारे का सुराग मिल सके। पड़ोसी भी मृतका के बारे में कुछ ज्यादा नहीं जानते थे। लेकिन पुलिस खबरियों की मदद से जांच जारी रखी। इसी दौरान २४ वर्षीय शैलेश गौतम (बदला हुआ नाम) का नाम सामने आया। शैलेश से सविता की दोस्ती की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मानखुर्द स्थित रेल पटरियों के पास से शैलेश को ढूंढ़ निकाला।
पूछताछ में उसने बताया कि पिछले कई वर्षों से सविता से उसके प्रेम संबंध थे। उम्र में बड़ी होने के बाद भी वह सविता से विवाह की तैयारी कर रहा था। लेकिन इसी दौरान उसे सविता पर शक हो गया कि उसका कई और मर्दों से प्रेम संबंध है। सविता की बेवफाई के शक में उसका दिल टूट गया और वो बदले की आग में जलने लगा। इसके बाद गुस्साए प्रेमी ने सविता को मौत के घाट उतार दिया।