धर्मांतरण के लिए पैसों का लालच दिखाने के आरोप में चार ईसाई मिशनरी गिरफ्तार

मुंबई, महाराष्ट्र के आदिवासी बाहुल्य पालघर जिले में समय-समय पर पैसे और सुख-सुविधाओं का लालच दिखाकर लोगों का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया जाता रहा है। अभी हाल ही के एक मामले में घर में अकेली एक आदिवासी महिला को धर्मांतरण के लिए पैसों का लालच दिखाने के आरोप में चार ईसाई मिशनरियों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला पालघर जिले के डहाणू तालुका स्थित सरवली तलावपाड़ा में सामने आया। ज्ञात हो कि पालघर जिले में कई वर्षों से गरीब आदिवासियों को पैसे और सुख-सुविधाओं का लालच दिखाकर धर्म परिवर्तन का प्रयास जारी है। इससे पालघर जिले में त्योहार मनाने को लेकर अक्सर हिंदुओं और ईसाइयों के बीच विवाद हो जाता है और तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो जाती है। स्थानीय लोगों के अनुसार चार ईसाई मिशनरी धर्म परिवर्तन के इरादे से पालघर जिले के डहाणू तालुका स्थित सरवली तलावपाड़ा में आए थे। इनके द्वारा गरीब परिवारों के साथ-साथ समस्याओं में उलझे और अलग-थलग पड़े लोगों की खोज कर उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के लिए तैयार करने का प्रयास किया जा रहा था। हालांकि एक महिला ने धर्म परिवर्तन करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद महिला द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं को देते ही उनकी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं ने मिशनरियों से इस बारे में पूछताछ की। साथ ही महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
डहाणू पुलिस ने आईपीसी की धारा १५३, २९५, ४४८, ३४ के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया। साथ ही क्लेमेंट डी बेला, मरियम टी फिलिप्स, परमजीत उर्फ ​​पिंकी शर्मा कौर और परशुराम धर्मा धिंगाडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि महिला को पैसे का लालच देकर कहा गया कि अगर वह ईसाई धर्म स्वीकार करती हैं, तो उनके सारे सपने सच हो जाएंगे। लेकिन महिला ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया और पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।