रायगढ़ के पूर्व विधायक विनायक मेटे की सड़क दुर्घटना में मौत…

महाराष्ट्र के रायगढ़ से पूर्व विधायक विनायक मेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बताना चाहते हैं कि यह भीषण सड़क हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ है। दरअसल सड़क हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि यह हादसा पनवेल के माडप टनल के पास होने की खबर सामने आ रही है। विनायक मेटे अपनी SUV कार से जा रहे थे इसी समय यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। हादसे कितना भीषण था इसका अंदाजा आप कार को देखकर लगा सकते हैं।
वहीं इस हादसे के बाद तत्काल विनायक मेटे को नवी मुंबई के कामोठे इलाके में स्थित एमजीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया था। लेकिन उन्हें गंभीर चोटें इस हादसे में आई थी। जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका है। हालांकि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मेटे तीन बार विधायक रह चुके थे। विनायक मेटे के निधन पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शिवसंग्राम संगठन के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी विनायक मेटे के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। हार्दिक संवेदना। कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा कि विनायक मेटे जी के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। उनके परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।