विद्युत निर्माण संयंत्र में लगी आग, एक की मौत, दो घायल

उरण, उरण के विद्युत संयंत्र में रविवार को एक भीषण धमाके में तीन लोग जख्मी हो गए, जबकि एक की मौत हो गई। जख्मी लोगों में से जिन दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें ऐरोली के बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं तीसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया है। गौरतलब है कि रविवार को विद्युत संयंत्र में काम जारी था, उसी समय बीसीसी पाइप में दबाव बढ़ गया। दबाव पाइप सहन नहीं कर पाई और उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर तक उसकी आवाज सुनाई दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने वहां पर बचाव कार्य शुरू करते हुए तीन जख्मी लोगों को बाहर निकाला। उनको इलाज के लिए पहले उरण के ही इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर आगे के इलाज के लिए गंभीर तौर पर घायल लोगों को ऐरोली के बर्न अस्पताल भेज दिया गया। बर्न अस्पताल में इलाज के दौरान जूनियर इंजीनियर विवेक धुमाल की मौत हो गई, जबकि बाकी दो लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है और उनकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। रविवार का दिन होने के कारण वहां पर न तो पूरी क्षमता के साथ काम चल रहा था और न ही संयंत्र के सभी कर्मचारी वहां मौजूद थे। अन्यथा बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी।
उरण अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक सुभाष चव्हाण ने बताया कि तीन लोग जख्मी हुए थे, जिसमें से एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। आगे की जांच जारी है।