एनएच-48 की खस्ताहालत पर जताई नाराजगी ,अधिकारियों को 10 दिन में गड्‌ढे भरने का आदेश

मुंबई- राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) की अध्यक्ष अलका उपाध्याय ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) का निरीक्षण किया है। एनएच पर गड्‌ढ़ों को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द गड्‌ढ़े भरने को कहा। एनएच पर मेंटेनेंस के काम के लिए उन्होंने सूरत में साइट ऑफिस खोलने की भी मंजूरी दी। साथ उसके लिए डीजीएम की भी नियुक्ति कर दी है।
उपाध्याय ने एनएच-48 वर्सोवा ब्रिज से निरीक्षण शुरू किया। सूरत होते हुए भरूच तक उन्होंने एनएच ही हलात देखी। अत्यधिक बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी स्थानों पर खस्ताहाल था। हालांकि, कई स्थानों पर राजमार्ग सुधारने का काम भी चल रहा था।
लेकिन, राजमार्ग की खस्ताहालत पर उन्होंने नाराजगी जताई और अधिकारियों को 10 दिन में गड्‌ढे भरने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के प्रादेशिक अधिकारी-गांधीनगर, सूरत और भरूच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी मौजूद थे।