दशहरा तक‌ 6 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद

मुंबई- दो साल के बाद शहर में नवरात्र पर 2019 जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। सरकार ने रात 12 बजे तक गरबा खेलने की अनुमति दे दी है। इससे लोगों का उत्साह दोगुना हो गया है। लोग दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं। इससे दिवाली से पहले सूरत के बाजारों में दिवाली जैसी राैनक आ गई है। दो साल बाद ऐसा माैका आया है, जब बिना किसी प्रतिबंध के नवरात्रि का उत्सव मनाया जाएगा।
इसे लेकर शहर के लोगों में भारी उत्साह है। खासकर गरबा को लेकर युवाओं का उत्साह तो देखते ही बनता है। इस उत्साह का असर है कि बाजारों में खरीदारों की भीड़ लग रही है। टेक्सटाइल सेक्टर में पिछले साल रिकाॅर्ड कारोबार हुआ था। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल व्यापार थोड़ा डाउन है, लेकिन रियल एस्टेट और ज्वेलरी बाजार में पिछले साल की तुलना में 10 से 25 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद है।
पिछले साल रियल एस्टेट और ज्वेलरी सेक्टर थोड़ा सुस्त रहा था। जबकि टेक्सटाइल सेक्टर का दिवाली का कारोबार 15 हजार करोड़ के करीब हुआ था। ये एक सेक्टर ऐसा था जिसने बाजार में तेजी का माहौल बनाए रखा था।
इस बार टेक्सटाइल, रियल एस्टेट, ज्वेलरी, इलेक्ट्राॅनिक, ऑटो मोबाइल सहित अन्य सेक्टरों का 6 हजार करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। नवरात्रि पर सबसे ज्यादा टेक्सटाइल का कारोबार होेने की उम्मीद है। दूसरे नंबर पर आभूषण का कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है।
शहर के कपड़ा बाजार में दुर्गा पूजा और नवरात्रि के लहंगे के व्यापार के साथ राैनक जरूर लौटी है। नवरात्रि में दिवाली की ग्राहकी भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। बाहर की मंडी से व्यापारी आने लगे हैं। हालांकि नवरात्रि के प्रारंभ के साथ ही रिटेल में ग्राहकी बढ़ने की संभावना है।
नवरात्रि के पहले दिन से लेकर दशहरे तक दिवाली का 30 फीसदी कारोबार होता है। यानी कम से कम 4 हजार करोड का कारोबार इन 10 दिनों में होने की उम्मीद है। पिछले साल इन 10 दिनों में 5 हजार करोड़ का व्यापार हुआ था।