मुंबई-पुणे हाईवे पर आग के गोले में बदल गया पूरा ट्रक

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक ट्रक अचानक आग का गोला बन गया और धू-धू कर जलने लगा. बताया जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार तड़के मुंबई-पुणे हाईवे पर यह हादसा हुआ, जब ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. हालांकि, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. मगर यह आग इतनी भीषण थी कि ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह आग कितना भीषण था. बताया जा रहा है कि यह ट्रक सड़क पर खड़ा था, तभी अचानक इसमें से आग के गोले उठने लगते हैं. इस खौफनाक मंजर को देखने के लिए गाड़ियां रुक जाती है और लोग वीडियो बनाने लगते हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि ड्राइवर इसमें से निकल गया था. आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो जाता है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
इतना ही नहीं, राहत की बात यह भी है कि इस ट्रक की चपेट में अन्य कोई गाड़ी नहीं आया. वहीं, दूसरी घटना में मुंबई के एक कुर्ला इलाके के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गोदाम में लेवल-2 की आग लगी है और दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं. आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
एक अन्य हादसे में दक्षिण मुंबई में गुरुवार की आधी रात के बाद एक गोदाम में आग लग गई, जिससे उसके पास खड़े 14 वाहन जलकर खाक हो गए. गोदाम में बांस और अन्य सामग्री रखी थी. गोदाम के कार्यालय के पास खड़े छह चार पहिया वाहन और आठ दो पहिया वाहन आग में जलकर खाक हो गए। आग की चपेट में आने से गोदाम के भूतल का पूरा ढांचा ढह गया.