दिसंबर में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बस

ठाणे, ठाणे परिवहन प्रशासन ने इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए उपलब्ध ५८ करोड़ की धनराशि से जीसीसी पद्धति पर १२३ बसें खरीदने का निर्णय लिया है। परिवहन समिति ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। परिवहन प्रशासन ने यह भी दावा किया है कि संबंधित ठेकेदार को बस संचालन के लिए ४९ से १६१ रुपए प्रति किमी का भुगतान किया जाएगा और यह दर अन्य महानगर पालिकाओं की तुलना में कम है इसलिए ठाणेकरों का सफर सस्ता होना तय है।
बता दें कि ठाणे महानगरपालिका द्वारा संचालित परिवहन सेवा नो-प्रॉफिट-नो-लॉस के आधार पर चलाया जाता है। वैसे वर्तमान समय में टीएमटी के बेड़े में कुल ३६४ बसें हैं। इसमें १२४ बसें हैं और शेष २२० बसें ठेकेदारों के माध्यम से जीजीसी के आधार पर चलाई जा रही हैं। इस प्रकार कुल ३६४ बसों में से प्रत्यक्ष तौर पर ३०० बसें ही यात्रियों की सुविधा के लिए चल रही हैं। परिवहन प्रशासन ने टीएमटी बेड़े में १२३ इलेक्ट्रिक बसों को जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। टीएमटी प्रबंधक भालचंद्र बेहरे ने बताया कि केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्वच्छ वायु योजना के तहत जीसीसी के आधार पर १२३ इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की नीति तय की गई, जिसके अनुसार तैयार प्रस्ताव को परिवहन समिति द्वारा आनुमती दी गई है।
कुल १२३ इलेक्ट्रिक बसों में से ५५ बसें १२ मीटर की होगी, जबकि ६८ बसें ९ मीटर की होंगी। इसके अलावा ५५ में से ४५ वातानुकूलित बसें चलाने के लिए ठेकेदार द्वारा १६१.९२ रुपए प्रति किमी और १० साधारण बसें चलाने के लिए ६०.९३ रुपए प्रति किमी का भुगतान मनपा परिवहन द्वारा दिया जाएगा। ६८ में से २६ वातानुकूलित बसों से ५१.४८ रुपए प्रति किमी, जबकि ४२ सामान्य बसों से ४९.९५ रुपए प्रति किमी की दर का भुगतान किया जाएगा। परिवहन प्रशासन ने दावा किया है कि पहले चरण में दिसंबर के अंत तक ४० इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएंगी और शेष यानी ८३ बसें अगले साल मार्च महीने तक आ जाएगी।