चुनाव आयोग की तैयारियां : वॉर्ड स्तर पर ऐप से जारी हुई मतदाता सूची…

मुंबई : मुंबई, ठाणे, नई मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, वसई-विरार, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, कोल्हापुर, नासिक, अकोला, अमरावती और नागपुर मनपा में चुनाव होना है। मुंबई मनपा के साथ-साथ राज्य की १४ बड़ी महानगरपालिकाओं में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतदाताओं के हाथ में मोबाइल होने का इस बार चुनाव में उन्हें पूरा लाभ होगा।

मतदाताओं के नाम की सूची वॉर्ड स्तर पर जारी कर दी गई है। इस बार मतदाताओं को सहूलियत के लिए मतदाता सूची डिजिटल तौर पर जारी की गई है। मतदाता मोबाइल पर ‘ट्रू वोटर’ ऐप में अपने नाम को देखने के साथ-साथ उसमें त्रुटियों में सुधार के लिए वे अर्ज भी कर सकेंगे। आगामी १ जुलाई २०२२ तक आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराए जा सकेंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता सूची में मतदाताओं का सही नाम होना जरूरी है, नाम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित होना पड़ता है। ऐसे में अब उन्हें कागजी प्रक्रिया से नाम में सुधार के लिए आवेदन करने की बजाय डिजिटल तरीके से नाम में सुधार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ट्रू वोटर मोबाइल ऐप पर मुंबई सहित १४ मनपा की मतदाता सूची जारी की गई है। इन सभी मनपा में जल्द ही चुनाव होना है।

इससे पहले मतदाता अपने नाम को देख लें और उसमें सुधार करवा लें। ऐसी अपील राज्य चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी यूपीएस मदान ने की है। मदान ने कहा कि मतदाताओं को सहूलियत के लिए यह ट्रू वोटर ऐप बनाया गया है। इसमें तमाम सुविधाएं मतदाताओं के लिए दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता मोबाइल पर जाकर अपना नाम देखें और उसमें त्रुटि या किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सुधार के लिए ऑनलाइन अर्ज करें, ताकि उसमें सुधार किया जा सके।