बांद्रा में फायरिंग मामले में दिव्यांग व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई : बांद्रा में फायरिंग मामले में निर्मल नगर पुलिस ने एक आंशिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पब्लिक में पिटाई के कारण शर्मिंदगी महसूस कर रहे दिव्यांग ने अपमान का बदला लेने के लिए गोली बारी की उक्त वारदात को अंजाम दिया था। बता दें कि बांद्रा -पूर्व स्थित नवपाड़ा इलाके में रहने वाले शमशेर सैयद (बदला हुआ नाम) की किसी ने पीछे से गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी।

8 सितंबर की रात घटी इस घटना में गंभीर रूप से घायल शमशेर को इलाज के लिए बांद्रा-पश्चिम स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराने के बाद निर्मल नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। प्रत्यक्षदर्शियों एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस ने हमलावर की शिनाख्त की कोशिश शुरू की।

जोन-८ के डीसीपी डॉ. डी.स्वामी व खेरवाड़ी विभाग के एसीपी कैलाश आव्हाड के मार्गदर्शन तथा निर्मल नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमंत शिंदे के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही पीआई घोडके, एपीआई खराड़े और पीएसआई सुशांतकुमार पाटील की ने हमलावर की शिनाख्त मेहबूब उर्फ लल्लू लंगड़ा (बदला हुआ नाम) के रूप में की।

निर्मल नगर पुलिस ने उपलब्ध तकनीकी जानकारी और खबरियों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को १५ सितंबर को लखनऊ से दबोच लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मुहल्ले में दबंग की छवि रखने वाले शमशेर ने वारदात से करीब सप्ताह भर पहले उसे (आरोपी को) सबके सामने बुरी तरह पीटा था। इससे उसे शर्मिंदगी महसूस हो रही थी। मुहल्ले में लोगों के बीच वह बेहद अपमानित महसूस कर रहा था।

अपने अपमान का बदला शमशेर की जान लेकर चुकाने के मकसद से उसने (आरोपी) उक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी लल्लू लंगड़े ने फायरिंग के लिए शस्त्र का जुगाड कैसे किया था और क्या शमशेर पर जानलेवा हमला करने में किसी और ने लल्लू की मदद की थी? इसकी जांच पुलिस कर रही है।