हीरा कारोबारी को साढ़े तीन करोड़ रुपए की चपत

मुंबई, ‘हाथ की सफाई’ जैसे शब्द कई बार सर्वâस में देखने और सुनने के लिए मिल जाते हैं। अब इसी खूबी के चलते कई बार चोर बड़ी चोरी को भी अंजाम दे देते हैं। ऐसी ही एक वारदात मुंबई में सामने आई है। मुंबई में रहनेवाले एक हीरा कारोबारी को गुजरात के दो शातिर चोरों ने हाथ की सफाई से साढ़े तीन करोड़ रुपए की चपत लगाई है। हीरा दिखाने के बहाने दोनों चोर अपने नकली हीरों से असली हीरों की हेरापेâरी करके फरार हो गए। इसके बाद कारोबारी ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि इस वारदात की घटना सीसीटीवी पुâटेज में वैâद हो गई।
शिकायतकर्ता मुंबई का निवासी है। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में उसकी हीरे की वंâपनी है, जहां से देश-विदेश में हीरे का कारोबार किया जाता है। शिकायत के मुताबिक ४ जुलाई को गुजरात में रहनेवाले एक व्यक्ति ने उन्हें फोन करके खुद को गुजरात का हीरा कारोबारी बताया और पीड़ित से अच्छी गुणवत्ता वाले हीरे खरीदने की पेशकश की। इसके बाद ७ जुलाई को एक मित्र के साथ शिकायतकर्ता के कार्यालय पहुंच गया। कार्यालय में दोनों को हीरे दिखाए गए, जिसमें से कुछ हीरों को शॉर्टलिस्ट कर उन्हें खरीदने की उन्होंने इच्छा जताई।
पुलिस के मुताबिक कारोबारी द्वारा हीरे दिखाते समय एक आरोपी ने उसे अपनी बातों में उलझाए रखा। इस दौरान दूसरे आरोपी ने शॉर्टलिस्ट हीरे को अपने साथ लाए नकली हीरे से बदल दिया। इसके बाद दोबारा आकर हीरे की पेमेंट करने का वादा कर वे दोनों चले गए। कुछ समय बाद वंâपनी की तरफ से कई बार आरोपी को फोन किया गया लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। जब वंâपनी ने आरोपियों द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए हीरों की जांच की तो वे नकली पाए गए। इसके बाद पीड़ित ने बांद्रा-कुर्ला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। पुलिस की एक टीम इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है।