दहिसर-मीरा रोड पुल की सौगात, मनपा करेगी रु. २,२०० करोड़ खर्च, बनाएगी ५ किमी लंबा पुल

मुंबई, मीरा-भायंदर वासियों को मुंबई आने-जाने में भारी टै्रफिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासकर दहिसर टोल नाके पर स्थिति सबसे बुरी होती है। पीक आवर के समय वहां ५ मिनट का सफर करने में आधा से एक घंटा तक लग जाता है। मगर अब आनेवाले दिनों में यह दूरी ७ से १० मिनट में पूरी हो जाएगीे। मनपा इस ट्रैफिक के टेंशन को दूर करने के लिए यहां दहिसर से मीरा रोड तक ब्रिज का सफर करने की योजना पर काम कर रही है। इससे यहां यातायात काफी सुगम हो जाएगा। इसके लिए मनपा ५ किमी लंबा पुल बनाएगी जिस पर २,२०० करोड़ रुपए खर्च होंगे।
बता दें कि मनपा का यह ब्रिज दहिसर (प.) से मीरा-भायंदर तक बनेगा। इससे पूर्व में स्थित टोल नाके का काफी ट्रैफिक इधर डायवर्ट हो जाएगा, जिससे वहां भीr वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। मनपा पुल विभाग के मुख्य इंजीनियर सतीश ठोसर ने कहा कि इस ब्रिज के बन जाने के बाद मीरा रोड और मुंबई के बीच के सफर में वक्त की काफी बचत होगी। लोगों को भारी ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा।
दहिसर (पश्चिम) से मीरा-भायंदर के बीच वाहनधारकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। टै्रफिक के चलते लगभग एक घंटे का समय लग जाता है लेकिन अब उन्हें मनपा सौगात देनेवाली है। मनपा यहां दहिसर-पश्चिम से मीरा रोड के सुभाषचंद्र बोस मैदान तक सीधे सफर का आनंद वाहनधारकों को देगी। जी हां, इस बीच मनपा एक पुल का निर्माण करने जा रही है। इसके बन जाने के बाद मात्र ७ से १० मिनट में दहिसर से मीरा रोड तक का सफर किया जा सकेगा।
मुंबई के पश्चिमी उपनगर से सटे मीरा-भायंदर में जनसंख्या बढ़ने और विस्तार के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। दोनों शहर सिर्फ टोलनाके वाले रास्ते से ही कनेक्ट होते हैं। यहां से विरार, सूरत, गुजरात की तरफ जानेवाले वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं, ऐसे में टोलनाके से गुजरने वालों को भारी टै्रफिक का सामना करना पड़ता है। १० से १२ मिनट के सफर के लिए घंटों टै्रफिक में फंसे रहना पड़ता है। मनपा की यह योजना दोनों शहर के लोगों के लिए बेहतर सौगात साबित होगी। दोनों शहर के लोग कम समय में अपनी यात्रा तय कर सकेंगे। इससे जहां समय बचेगा, वहीं ईंधन की बचत भी होगी। इसके साथ टोलनाके पर ट्रैफिक को भी मात मिलेगी।
ठोसर ने कहा कि इस पुल के बन जाने से मीरा रोड और मुंबई के बीच आवाजाही के लिए लगनेवाले समय की बचत होगी। लोगों को भारी-भरकम ट्रैफिक से जल्द ही निजात मिलेगी। लोग यहां दहिसर से सीधे मीरा-भायंदर महानगरपालिका में प्रवेश कर जाएंगे। इस परियोजना का टेंडर जल्द ही खुलेगा। कंपनी को ठेका दिए जाने के साथ ही तेज रफ्तार से काम को पूरा करना होगा।
मनपा के पुल विभाग के मुख्य इंजीनियर सतीश ठोसर ने बताया कि इस पुल के निर्माण के लिए निविदा मंगवाई जा चुकी है। अब जल्द ही उसे ओपन कर निर्माणकर्ता कंपनी का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी इस काम को लगभग २ से ढाई वर्ष में पूरा करेगी। इसके लिए कुल १,८०० करोड़ रुपए खर्च होंगे। मीरा रोड के पास कुछ केंद्र सरकार की खार जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा, उसके लिए ४०० करोड़ और खर्च हो सकते हैं लेकिन इस मामले में सभी जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी।