सायबर ठगी! आर्मी अधिकारी बनकर जालसाजी

मुंबई, जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल हो रही है, वैसे-वैसे ऑनलाइन ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस क्रम में ठगी के नए-नए तरीके भी देखने को मिल रहे हैं। पहले जालसाज मध्यमवर्गीय और रईसजादों को शिकार बनाते थे। लेकिन अब फुटपाथ पर चना बेचनेवाले गरीब को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना दक्षिण मुंबई से सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता रविंद्र पाल वर्षों से ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास चना बेचते हैं। गत दिनों पाल को एक फोन आया था। फोन करनेवाले ने अपनी पहचान भारतीय सेना के अधिकारी के रूप में बताई और पाल से कहा कि वह अपनी टीम के लिए भुना हुआ चना लेना चाहता है। उसने पीड़ित से २० किलो भुना हुआ चना कुलाबा में पहुंचाने के लिए कहा और चने का भुगतान वहीं करने की बात कही। ३१ जुलाई को जब पाल दिए गए पते पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद पाल ने उसे फोन किया। इस दौरान कथित अधिकारी ने पीड़ित को अपनी बातों में उलझा लिया और रविवार का हवाला देकर एक अन्य संपर्क नंबर दिया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने जब दूसरे नंबर पर फोन किया तो सामनेवाले ने उससे कहा कि उसे चने के १२ हजार रुपए और किराए के २०० रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए उसे १ रुपए भेजने होंगे। पीड़ित जालसाज की बातों में आ गया और उसने एक रुपया भेज दिया। हालांकि पीड़ित को कोई संदेह न हो इसलिए बदले में उसके खाते में दो रुपए भेज दिए। इसके बाद पीड़ित को भरोसा हो गया और सायबर जालसाजों की बातों में आकर उसने १६,४०० रुपए गवां दिए। फिलहाल मलबार पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी की अटकलों के बीच गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. फडणवीस के राज्य में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे. पी. नड्डा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने की उम्मीद है. इस बीच महाराष्ट्र में सरकार बदलने के संबंध में उच्चतम न्यायालय में याचिकाओं पर सुनवाई जारी रही. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई में ही हैं. शिंदे का स्वास्थ्य खराब है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी.
शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. कैबिनेट में अभी शिंदे और फडणवीस ही शामिल हैं और जाहिर तौर पर वे शीर्ष अदालत के फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं. महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी को लेकर शिंदे और फडणवीस पर कटाक्ष किया.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार बने एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है. इस बीच जानकारी सामने आई थी कि आज यानी 5 अगस्त को जो कैबिनेट का संभावित विस्तार होने वाला था वो भी टल गया है. यानी अभी और इंतजार करना होगा. सूत्रों के मुताबिक, अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही कैबिनेट का विस्तार होने की उम्मीद है. बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से कैबिनेट विस्तार के मुद्दे को लेकर मुलाकात की.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने ट्विटर पर कहा, ‘‘जैसा कि खबरों में कहा जा रहा है कि, श्री एकनाथ शिंदे चिकित्सकों की आराम करने की सलाह पर अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर देते हैं, फिर श्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली जाते हैं. यह घटनाक्रम संयोग है या सबूत कि महाराष्ट्र सरकार को कौन आदेश दे रहा है?’’