महाराष्ट्र में एमवीए सरकार को गिराने का श्रेय ईडी एवं सीबीआई को जाता है: पीडीपीअध्यक्ष महबूबा

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को नहीं, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों को जाता है।
महबूबा से जब उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली एमवीए सरकार को गिरने के बारे में सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा या एकनाथ शिंदे ने कुछ खास नहीं किया। महाराष्ट्र में सरकार गिराने का श्रेय सीबीआई, ईडी और एनआईए जैसी जांच एजेंसियों को जाना चाहिए।’’ पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य की मुख्यमंत्री रहीं महबूबा ने कहा कि जिन संस्थाओं को देश की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए, वे भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आज, शिंदे के पास 50-60 लोग हैं और वहां (महाराष्ट्र में) सरकार गिर जाती है।’’जब उनसे अमरनाथ यात्रा के लिए किये गये कठोर सुरक्षा उपायों से लोगों को परेशानी होने के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत करना हमारा कर्तव्य है लेकिन हमें उन लोगों के बारे में सोचना होगा जो प्रभावित हो रहे हैं। परिवहन का काम करने वाले परेशान हो रहे हैं, इसी तरह, फलों एवं सब्जियों जैसी शीघ्र खराब हो जाने वाली चीजों का कारोबार करने वाले व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है। ’’