मुंबई में बनेगा देश का सबसे बड़ा पार्किंग सेंटर

मुंबई, मुंबई में चौबीसों घंटे, ३६५ दिन ‘विघ्न’ की तरह मंडराने वाली पार्किंग की समस्या से मुंबईकरों को जल्द ही निजात मिलनेवाली है, क्योंकि मुंबई का आईकॉनिक ‘कोस्टल रोड प्रोजेक्ट’, मुंबई में आए दिन बढ़नेवाली ट्रैफिक की समस्या के साथ-साथ, बड़ी संख्या में पार्किंग की प्रॉब्लम को भी हल करनेवाला है। ऐसा मुंबई महानगरपालिका में शिवसेना की सत्ता और प्रभावी विकास नीति के बदौलत ही संभव हो पा रहा है। मुंबई के पश्चिमी समुद्री किनारे पर बन रहे कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के तहत ही मुंबई मनपा, दुनिया का सबसे बड़ा पार्किंग प्रोजेक्ट भी साकार करने जा रही है। इसके तहत एक ही समय में, एक साथ २,००० से अधिक कारें आसानी से पार्क की जा सकेंगी।
बता दें कि मुंबई की सड़कों पर वाहनों का दबाव तेजी से बढ़ रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या काफी बढ़ती जा रही है। चूंकि मुंबई में जगह की कमी है इसलिए मुंबई मनपा ने ‘कोस्टल रोड’ की इस परियोजना की शुरूआत की, ताकि मुंबईकरों को सहूलियत हो सके। इसके लिए समंदर को पाटकर पानी के किनारे एक नए रोड का निर्माण किया जा रहा है।