रडार सिस्टम को गोराई शिफ्ट करने पर विचार…

मुंबई : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि मुंबई शहर के जुहू और दहिसर स्थित भारतीय विमानन प्राधिकरण के रडार सिस्टम को गोराई क्षेत्र में स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है और इस बारे में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली जाएगी। वे भाजपा सदस्य मनीषा चौधरी के उपस्थित किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे।

फडणवीस ने कहा कि भारतीय उड्डयन प्राधिकरण के रडार सिस्टम के कारण एक निश्चित ऊंचाई से ऊपर कोई निर्माण करने पर प्रतिबंध है। हालांकि इस रडार सिस्टम को गोराई में शिफ्ट करने को लेकर केंद्र सरकार से संपर्क किया जा रहा है। वहीं, मुंबई महापालिका, राजस्व विभाग और भारतीय विमानन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी और इस संबंध में अगले दो महीने में फैसला लिया जाएगा। मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि लातूर एयरपोर्ट के विकास को लेकर सभी संबंधितों की बैठक बुलाकर समस्या का समाधान किया जाएगा। चर्चा में मंदा म्हात्रे, अभिमन्यु पवार और योगेश सागर ने भाग लिया।