सीएसएमटी पर लोकल बफर से टकराई…लोकल पटरी से उतर गई

मुंबई : मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर कल एक लोकल बैठ गई। यह हादसा तब हुआ जब लोकल बफर से टकरा गई। दूसरे शब्दों में कहें तो लोकल पटरी से उतर गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। हालांकि कल हार्बर लाइन की लोकल सेवाएं जरूर बुरी तरह से प्रभावित रहीं। खबर लिखे जाने तक ट्रेनों की लेट-लतीफी और कैंसिलेशन का सिलसिला जारी था। कल मुंबई के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन सीएसएमटी पर एक अजीब नजारा देखने को मिला। एक लोकल ट्रेन को आगे जाना था, पर वह पीछे चली गई। लोकल के रिवर्स होने के कारण वह प्लेटफॉर्म के आखिर मेें लगे बफर से टकरा गई। बफर से टकराने के बाद वह पटरी से उतर गई, जिससे मध्य रेलवे में लोकल ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि ये घटना सुबह करीब ९.३० बजे सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई। प्लेटफार्म नंबर एक और दो से हार्बर लाइन की लोकल सेवाओं का परिचालन होता है। हार्बर लाइन दक्षिण मुंबई को नई मुंबई से और रायगढ़ जिले में पनवेल से जोड़ती है। गौरतलब है कि मध्य रेलवे में आम दिनों में ४० लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। करीब १० लाख यात्री हार्बर लाइन सेवाओं से सफर करते हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन परिचालन का निर्धारित समय पूरा होने पर पनवेल जानेवाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी, लेकिन वह विपरीत दिशा में चली गई। सीएसएमटी-पनवेल (पीएल-६१) लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक से खुलनेवाली थी, लेकिन वह विपरीत दिशा में चली गई और उसी प्लेटफॉर्म के खुले हिस्से की ओर मुड़ गई। इससे लोकल का चौथा डिब्बा पिछले सिरे से पटरी से उतर गया। स्टेशन पर ही ये घटना होने के कारण प्लेटफॉर्म की टाइल धंस गई। इस घटना के करीब ३ घंटे बाद बैठी हुई लोकल को उठाकर पटरी पर रखा गया। इस घटना के कारण कल सीएसएमटी से वडाला और कुर्ला स्टेशन के बीच लोकल को रद्द कर दिया गया, जबकि खबर लिखे जाने तक अप-डाउन की ३० लोकल सेवाओं के रद्द होने की जानकारी सामने आई थी।