मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखे़ड़े को क्लीन चिट…

मुंबई : मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखे़ड़े को कास्ट स्क्रूटनी कमिटी ने क्लीन चिट दे दी है। कमेटी के अनुसार समीर वानखेड़े अनुसूचित जाति से ही हैं, उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े महार जाति से हैं। वे जन्म से मुस्लिम नहीं हिंदू हैं। उन्होंने भले ही एक मुस्लिम महिला से शादी की थी, लेकिन अपना धर्म नहीं बदला था वे ज्ञानदेव से दाऊद नहीं हुए थे।

इसलिए समीर वानखेड़े पर लगा आरोप गलत है कि उन्होंने मुस्लिम होने की बात छुपाई और अनुसूचित जाति के आरक्षण का लाभ लेकर आईआरएस अधिकारी की नौकरी पाई। मुंबई डिस्ट्रिक्ट कास्ट स्क्रूटनी कमिटी ने अपनी पड़ताल में यह साफ कहा है कि समीर वानखेडे जन्म से मुस्लिम नहीं थे।