13 साल बाद नए रंग में दिखेंगे बच्चे… मनपा स्कूली बच्चों को अगले सप्ताह मिलेगा नया ड्रेस

मुंबई : मनपा प्रशासन अपने स्कूल का नया रंग देने के बाद इस साल बच्चो को नया ड्रेस देने का भी निर्णय लिया था।मनपा स्कूली बच्चे 13 साल नए रंग रूप में दिखाई देंगे। मनपा अगले सप्ताह तक बच्चो को नया ड्रेस उपलब्ध करा देगी इस तरह की जानकारी मनपा संयुक्त आयुक्त अजीत कुंभारे दी।उन्होंने कहा कि बच्चो को ड्रेस उपलब्ध कराने में देरी हुई लेकिन अब बच्चो को ड्रेस उपलब्ध करा दिए जाने की उन्होंने जानकारी दी। बता दे कि मनपा प्रशासन हर साल अपने स्कूली बच्चों को 27 वस्तुएं मुफ्त में देती है।कोरोना महामारी पर अंकुश लगने के बाद दो साल बाद बच्चो को पूरी तरह स्कूल जाने का मौका मिला। मनपा प्रशासन बच्चो की दी जाने वाली सामग्री का ठेका समय पर नहीं दिया था जिससे बच्चो को अभी तक 27 वस्तुएं नही मिल पाई है। मनपा प्रशासन ने 2009 के बाद लगभग 13 सालो के बाद बच्चो का स्कूल ड्रेस भी बदलने का निर्णय लिया था। मनपा अपने स्कूल का अब नया रूप दे दिया है । मनपा अपने बच्चो को भी नए रंग रूप में दिखाई दे इसके लिए इस साल बच्चो का ड्रेस कोड बदला था। बच्चो को अभी तक नया ड्रेस नही उपलब्ध करा पाने के कारण बच्चें अभी तक पुराने ड्रेस में जानें को मजबूर थे।मनपा संयुक्त आयुक्त अजीत कुंभारे ने कहा कि बच्चो को अगले सप्ताह नया गणवेश मिल जाएगा।उन्होंने बच्चो को 27 वस्तुएं भी गणवेश के साथ दिए जाने की जानकारी दी। बच्चों को क्रीम रंग की पैंट और चॉकलेट रंग की शर्ट मिलेगी।बच्चो को मनपा इस साल दो दो ड्रेस उपलब्ध कराएगी । मनपा स्कूली बच्चे 13 साल बाद नए रूप में दिखाई देंगे । ऐसा माना जा रहा है कि मनपा ने प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर मनपा स्कूल के बच्चे दिखाई दे इसके लिए ड्रेस का रंग बदला गया है ।