टीईटी के अनियमितता मामले में जिन अभ्यर्थियों पर कानूनी मामला दर्ज

मुंंबई, शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) के अनियमितता मामले में जिन अभ्यर्थियों पर कानूनी मामला दर्ज हुआ है, उनके खिलाफ महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने बड़ी कार्रवाई की है। इन उम्मीदवारों को परीक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे में अब वे टीईटी परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे। इसके चलते इन अभ्यर्थियों का भविष्य में शिक्षक बनने का सपना हमेशा के लिए टूट गया है।
ज्ञात हो कि साल २०१८ में शिक्षक योग्यता परीक्षा हुई थी। उस समय परीक्षा के दौरान भारी अनियमितता भी हुई थी। इसके बाद पुणे शहर के सायबर पुलिस थाने में सूचना व तकनीकी अधिनियम के साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत हुआ है। जांच के दौरान उम्मीदवारों की कॉपी जांची गई तो पाया गया कि १,६६३ उम्मीदवारों द्वारा अनियमितता की गई है। परीक्षा परिषद की आयुक्त शैलजा दराडे ने स्पष्ट किया कि प्रत्यक्ष तौर पर इन उम्मीदवारों ने टीईटी परीक्षा में अयोग्य होते हुए अनुचित मार्ग से अपने आपको योग्य साबित कर लिया।
परीक्षा परिषद ने इन १,६६३ अभ्यर्थियों के नामों की सूची घोषित कर दी है। इनमें से ७७९ अभ्यर्थियों ने अपने अंकों में हेर-पेâर कर फाइनल रिजल्ट में क्वालिफाई कर लिया है, जबकि ८८४ अभ्यर्थियों के अयोग्य होने के बावजूद फर्जी प्रमाणपत्र जमा कर शिक्षक की नौकरी मिल गई है। इन सभी उम्मीदवारों को अब परीक्षा परिषद द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। साथ ही इन उम्मीदवारों को अगली शिक्षक योग्यता परीक्षा के लिए स्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।