बोरिवली : जन्मदिन पर तलवार से केक काटना युवक को पड़ा महंगा, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

मुंबई : मुंबई के बोरिवली इलाके में स्थित MHB पुलिस ने 17 साल युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. दरअसल शुक्रवार की रात युवक अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा था और उस युवक ने तलवार से कुल 21 केक काटे.

इस केक कटिंग का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा इस बात की जानकारी पुलिस को भी मिली. चूंकि तलवार का इस्तेमाल इस तरह से करना कानून का उल्लंघन है, इसी वजह से पुलिस ने अगले दिन आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और अब पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

एक अन्य मामले में रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की मदद से दादर और परेल रेलवे स्टेशनों पर आतंकवादियों के आने का दावा करने वाले पुलिस नियंत्रण कक्ष को कथित तौर पर फोन करने के आरोप में एक 21 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि आरोपी 21 वर्षीय राहुल रविदास ने उन्हें बताया कि अपराध शराब के नशे में किया गया था. रविदास झारखंड के गिरिडीह के मूल निवासी है और राजमिस्त्री का काम करता है.

28 जून को शाम करीब 4.55 बजे रविदास ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया था और कहा था कि दादर और परेल रेलवे स्टेशनों पर आतंकवादी आ गए हैं, जिसके बाद जीआरपी नियंत्रण कक्ष को सतर्क कर दिया गया और कई पुलिस कर्मियों को पूरे परिसर की तलाशी लेने के लिए कहा गया. जीआरपी के अलावा, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) और क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) ने भी इलाके की तलाशी ली और पता लगाया कि यह एक धोखा था.