पर्यावरण के लिए बीएमसी खर्च करेगी 4287 करोड़ रुपये

मुंबई: वायु प्रदूषण संकट का सामना कर रहे मुंबईकरों को राहत देने के लिए बीएमसी ने एक मास्टर प्लान बनाया है। बीएमसी ने 24 ऐसे पॉइंट खोजे हैं, जिनके जरिए मुंबई में पर्यावरण की समस्या दूर की जा सकेगी। इनमें शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म की योजनाएं हैं। इनमें ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, रोड ट्रैफिक सिग्नल, नैशनल क्लीन एयर प्रोग्राम, एयर क्वालिटी, वेस्ट प्रॉसेसिंग यूनिट, सोलर एलईडी आदि शामिल हैं। क्लाइमेट ऐक्शन प्लान के तहत पर्यावरण की समस्या से निपटने के लिए बीएमसी इन योजनाओं पर 4287 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह सभी योजनाएं वर्ष 2023 से वर्ष 2025 के बीच पूरी की जाएंगी। बीएमसी के जॉइंट कमिश्नर रमेश पवार ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या है।
इसके लिए बीएमसी ने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म पॉलिसी बनाई है। इसके जरिए योजनाओं को लागू कर धीरे-धीरे स्थिति में सुधार लाया जाएगा। मुंबई में हजारों बेस्ट बसें चलती हैं। इन्हें धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक बसों में तब्दील किया जाएगा। पहले चरण में 2100 सिंगल डेकर और 200 डबल डेकर बसें शामिल की जाएंगी। इन पर बीएमसी 900 करोड़ रुपये खर्च करेगी। ()