लंपी संक्रमण को लेकर BMC अलर्ट, अब तक 2 हजार से ज्यादा गायों का किया वैक्सीनेशन

मुंबई, देश के कई राज्यों में लंपी वायरस मवेशियों पर कहर बनकर टूट रहा है. वहीं महाराष्ट्र में भी इस गंभीर बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लंपी संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुंबई में बीएमसी ने शहर में गायों का टीकाकरण शुरू कर दिया है. नगर निकाय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 2 हजार 203 गायों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है, जबकि शेष गायों को अगले सप्ताह टीका लगाया जाएगा. नागरिक स्वास्थ्य अधिकारी ने ये जानकारी दी है.
मुंबई में कितने हैं मवेशी
राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक लंपी वायरस मुख्य रूप से मवेशियों में पाया जाता है. पशुपालन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को गायों के टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है, जो मुफ्त में उपलब्ध होगा. 2019 में हुई जनगणना के अनुसार मुंबई शहर में 3 हजार 226 गाय और 24 हजार 388 भैंस हैं. इन सबके बीच ‘खार में एक गाय में ढेलेदार त्वचा रोग का नया मामला सामने आया है. वहीं इससे पहले दो संक्रमित गायों को गोरेगांव ईस्ट के पशु अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है.