बीजेपी नेता किरीट सोमैया का शिवसेना सांसद पर तंज, कहा- ‘घोटालेबाज संजय राउत ED की गिरफ्त में, नवाब मलिक के बनेंगे पड़ोसी’

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत को साढ़े नौ घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने अपने हिरासत में लिया है। उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने तंज कसते हुए ट्वीट है। उन्होंने लिखा, “संजय पांडे के बाद घोटाले बाज संजय राउत अब ईडी की गिरफ्त में।

नवाब मलिक के पड़ोसी बनेंगे संजय राउत। हिसाब तो देना ही पड़ेगा।” उल्लेखनीय है कि, रविवार सुबह सात बजे ही ईडी के अधिकारी संजय राउत के भांडुप स्थित बंगले पर पहुंच गए थे। जिसके बाद से अधिकारी उनके घर पर ही थे। हालांकि अभी अधिकारीयों ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

उद्धव ठाकरे ने ईडी के अधिकारीयों के संजय राउत के घर पर दस्तक देते ही तंज कस्ते हुए कहा, आज सुबह से संजय राउत के घर पर आकर ईडी के मेहमान बैठे हुए हैं। कल आपने देखा जिस तरीके से राज्यपाल ने मराठी लोगों के खिलाफ बात की और भाजपा चुप रही। यह साफ दिखाता है कि यह मराठी लोगों को समाप्त करने का षड्यंत्र है। शिवसेना को समाप्त करने की कोशिश इसीलिए हो रही है, क्योंकि शिवसेना मराठी और हिंदुओं के लिए आवाज उठाने वाला संगठन है।

धन शोधन के एक मामले में ईडी ने रविवार को मुंबई स्थित राउत के आवास पर तलाशी ली। जिसके बाद इस मामले पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘‘राउत ने घोषणा की है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। यदि ऐसा है तो जांच से डर क्यों रहे हैं? इसे होने दीजिए।

यदि बेकसूर हैं तो किस बात का डर है? CM शिंदे ने कहा कि, “ED ने पहले भी इस मामले की जांच की थी। अगर ED केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। ED फिलहाल अपना काम कर रहा है।”