ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने की भाजपाई साजिश! – अजीत पवार

मुंबई, देश में महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र के मुद्दे को भाजपा एक साजिश के तहत हवा दे रही है। यह बात प्रतिपक्ष के नेता अजीत पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही। मुंबई बम धमाके के आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र का सौंदर्यीकरण महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में हुआ है, इस बात को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा टिप्पणी की जा रही है। मीडिया द्वारा पूछे गए उक्त सवाल के जवाब में अजीत पवार ने कहा कि ‘अगर ऐसा हुआ था तो किसी को इसकी ओर इशारा करना चाहिए था। मुझे अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है।

आप लोगों ने सवाल किया है तो इस बारे में जानकारी हासिल करूंगा। इसके साथ पवार ने यह भी कहा कि मेरी स्पष्ट राय है कि किसी भी आतंकवादी और असामाजिक तत्व को महत्व नहीं देना चाहिए। भाजपा नेताओं की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके पास बेबुबियाद आरोप लगाने के सिवाय कोई मुद्दा नहीं है। वे महंगाई, बेरोजगारी की बात नहीं कर सकते हैं। किसानों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है और हर दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इसके अलावा अनेक ज्वलंत मुद्दों से आम लोगों का ध्यान भटकाने की भाजपा की रणनीति है। इस मामले को महत्व देने का कोई कारण नहीं है। पत्रकारों ने पूछा कि आपकी सरकार में सौंदर्यीकरण किया गया, इसके जवाब में अजीत पवार ने कहा कि चाहे किसी की भी सरकार हो, कोई भी मुख्यमंत्री हो,यह नहीं होना चाहिए था।