एटीएम ने उगले पांच गुना ज्यादा रकम

मुंबई, बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई गई एटीएम सुविधा लोगों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हुई है। इससे लोग जरूरत के अनुसार बिना किसी झंझट के आसानी से कैश निकाल लेते हैं। लेकिन छोटी-छोटी चीजों में सब्सिडी या रियायत ढूंढ़नेवालों की दुनिया में कोई कमी नहीं है। ऐसे में यदि कोई एटीएम पांच गुना ज्यादा पैसे देने लगे और खाते से पैसे भी न कटे तो उस एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतार लगना तो बनता ही है। ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के नागपुर जिले से सामने आई है। जहां एक एटीएम से पांच गुना ज्यादा नोटों की निकासी होने से उक्त एटीएम का उपयोग करनेवालों की निकल पड़ी।
बता दें कि महाराष्‍ट्र के नागपुर में एक व्‍यक्ति ने जब ५०० रुपए की रकम एक लोकल बैंक के एटीएम से निकालने का प्रयास किया तो उसके खाते से बिना अधिक रकम कटे ५००-५०० के पांच नोट निकल आए। ऐसा होता देख उस व्‍यक्ति ने फिर से प्रयास किया और फिर से ५०० रुपए के नोट निकाले, जिसके बाद उसे एक बार फिर २,५०० रुपए मिले। यह मामला बुधवार को नागपुर शहर से लगभग ३० किलोमीटर दूर खापरखेड़ा शहर के एक निजी बैंक के ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) में हुआ। जैसे ही इसकी खबर आस-पास के क्षेत्र में फैली , लोगों की भारी भीड़, उस एटीएम मशीन के पास जमा हो गई। सभी लोग उस एटीएम मशीन के पास जमा होकर पैसे निकालने की जद्दोजहद करने लगे। हालांकि इस घटना के दौरान ही एक बैंक ग्राहक ने स्‍थानीय पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एटीएम मशीन को बंद करा दिया और बैंक को इस घटना की जानकारी दी। खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण एटीएम से अतिरिक्त नकदी निकल रही थी। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। वहीं बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि ५०० ​​रुपए के नोटों को गलती से एटीएम ट्रे में रखा गया था, ताकि १०० रुपए के नोट निकल सकें । उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि अब बैंक द्वारा पैसा निकालनेवालों की पहचान करने और उनसे पैसों की रिकवरी करने की तैयारी की जा रही है।