मौसमी बीमारियों से बचने की अपील

मुंबई, मुंबई में भले ही कोरोना कंट्रोल में आ गया है, लेकिन मौसमी बीमारियों के बढ़े प्रकोप से लोगों को सावधान होने की जरूरत है। शहर में बीते एक सप्ताह में मलेरिया के १५४, डेंगू के १७, लेप्टो के २३, स्वाइन फ्लू के ५१ और गैस्ट्रो के करीब १८४ नए मरीज मिले हैं। ऐसे में मनपा ने लोगों से मौसमी बीमारियों से बचने की अपील की है।
जुलाई से भारी बारिश के कारण मुंबई में जलजमाव व दूषित पानी के कारण कीड़ों और मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दूषित पानी के कारण गैस्ट्रो, टाइफाइड, कालरा, पीलिया जैसे रोग पैâलते हैं। प्रशासन की ओर से बताया गया कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां कीड़ों के प्रभाव से फैल रही हैं। एक हफ्ते पहले मुंबई में मलेरिया के मरीजों की संख्या २४३, गैस्ट्रो की ३४०, डेंगू की ३३, लेप्टो की ११ और स्वाइन फ्लू की ११ थी। लेकिन अब एक हफ्ते के अंदर इसमें बड़ी बढ़ोतरी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बढ़ती मानसूनी बीमारियों को रोकने के लिए मनपा के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए १,५०० बेड की व्यवस्था की गई है। मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए घर-घर जाकर जांच और दवाइयां वितरित की जा रही हैं। हालांकि एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखें। साथ ही आसपास जलजमाव न होने दें। साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें।