बैंक से 149 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप; एसोसिएट हाई प्रेशर का चेयरमैन गिरफ्तार

मुंबई : एक बैंक से तकरीबन 150 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में ईडी ने कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है. ईडी के अनुसार एजेंसी ने एसोसिएट हाई प्रेशर टेक्नोलॉजीज और उसके निदेशकों और शेयरधारकों के खिलाफ सीबीआई में दर्ज शिकायत की वो जांच कर रही है. भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सीबीआई ने शिकायत दर्ज की थी, जिसके एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है. ईडी ने एएचपीटीपीएल के अध्यक्ष मनोहरलाल सतरामदास अगिचा को कथित तौर पर धोखाधड़ी करने और एक बैंक को 149.89 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने दावा किया है कि मनोहर लाल कुछ समय से फरार था. वह बार-बार अपना स्थान, फोन और सिम कार्ड बदल रहा था.