अभिनेत्री गहना के फ्लैट पर दबंगों द्वारा कब्जा, दो महिला सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री गहना वशिष्ठ उर्फ वंदना तिवारी का मालवणी स्थित फ्लैट को कुछ दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मालवणी पुलिस ने दो महिला सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
अभिनेत्री गहना वशिष्ठ के अनुसार उन्होंने साल २०१८ में मालवणी के आठ नंबर में फ्लैट खरीदा था, जिसे आरोपी एक ब्रोकर की मदद से किराए पर दिया था। लेकिन इन्हें बाद में पता चला कि इनके फ्लैट पर एक महिला ने गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर लिया है। महिला ने आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात भी तैयार कर लिए हैं। इस संदर्भ में मालवणी पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने के बाद जब पुलिस ने इनकी शिकायत नहीं सुनी, तब गहना वशिष्ठ जॉइंट पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटील से मिली। विश्वास नांगरे पाटील के आदेश पर अब मालवणी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन गहना वशिष्ठ ने आरोपियों को मदद करने का आरोप मालवाणी पुलिस पर लगाया है। गहना को मारने की धमकी भी दी जा रही है। मालवणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर भालेराव ने बताया है कि मामला चीटिंग का है और हमने सभी आरोपियों को समन भेजा है, मामले की जांच चल रही है।