पत्रकार जेडे हत्याकांड मामले में दोषी आरोपी पैरोल से छूटने के बाद फरार

मुंबई, पत्रकार जेडे हत्याकांड मामले में दोषी आरोपी पैरोल से छूटने के बाद फरार हो गया है। जेल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उत्तराखंड पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच भी नजर बनाए हुए है। उसकी तलाश में एक टीम उत्तराखंड के हल्द्वानी जा सकती है।
बता दें कि ११ जून २०११ को पवई में क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे उर्फ जेडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस हत्याकांड की जांच के बाद में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का नाम सामने आया था। छोटा राजन के इशारे पर ही पत्रकार जेडे को गोली मारी गई थी।
जेडे का उस वक्त कत्ल किया गया, जब वे निजी काम से मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे शूटर्स ने पत्रकार जेडे को करीब से गोली मार दी थी और फरार हो गए थे। बाद में जांच में ये बात साबित हो गई कि जेडे के कत्ल में माफिया डॉन छोटा राजन और उसके शूटर्स का हाथ था। मुंबई पुलिस की तफ्तीश में ही यह खुलासा भी हुआ कि जेडे की हत्या के पीछे असल में उनकी एक किताब थी, जिसके बारे में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को जानकारी मिली थी कि ‘चिंदी-रैग्स टू रिचेस’ नामक किताब में जेडे ने छोटा राजन का किरदार दिखाने की कोशिश की। इस बात से छोटा राजन पत्रकार जेडे से खार खाए बैठा था। मामले में कई आरोपी गिरफ्तार हुए थे, जिसमें दीपक सिसोदिया भी शामिल था। उसे मुंबई की कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी, उसके बाद से वह अमरावती सेंट्रल जेल में बंद था। जनवरी-२०२२ पहले ही अमरावती सेंट्रल जेल ने उसे ४५ दिन के पैरोल पर रिहा किया था। वह पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद भी जब अमरावती जेल वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। तब पता चला कि वो तो गायब हो चुका है। उसके गायब होने के बाद से ही महाराष्ट्र पुलिस दीपक सिसोदिया की तलाश में जुटी हुई है।