रत्नागिरी में भीषण सड़क हादसा…टेंपो पर ट्रक के पलटने से 1 की मौत, 2 हुए घायल

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में सड़क हादसे की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच रत्नागिरी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताना चाहते हैं कि टेंपो पर ट्रक के पलटने से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। साथ ही दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल हुए लोगों में एक महिला और एक पुरुष का समावेश है।

ज्ञात हो कि रत्नागिरी शहर के पास भाटे जरी विनायक मंदिर के सामने सड़क पर भयानक हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल एक मालवाहक ट्रक और एक छोटे टेंपो की आपस में भिड़ंत हुई है। टक्कर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टेंपो ट्रक के नीचे पूरी तरह से कुचल गया है।

बताया जा रहा है कि मालवाहक ट्रक पावास (रत्नागिरी) से रत्नागिरी की ओर जा रहा था। इसी समय रत्नागिरी से पावस की ओर आ रहा एक छोटे टेंपो से वह टकरा गया। इस टक्कर में टेंपो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला और एक पुरुष का समावेश है।

घायलों में गालिफ पांढरे (45) और प्रजाली प्रताप पेटकर का समावेश है। ये दोनों ही पूर्णगड के रहने वाले हैं। इस भीषण सड़क हादसे के कारण इस मार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित हुआ था। लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके कारण दो लोग बचाए गए हैं। दरअसल पाउडर ले जा रहा ट्रक तेज रफ्तार के कारण पलट गया है।

यह पूरा हादसा ट्रक चालक के नियंत्रण खोने के कारण हुआ है। जिससे ट्रक सीधे छोटे टेम्पो पर जाकर पलटा है। टेम्पो चालक इस घटना के बाद फंस गया था लेकिन उसे बाहर निकाल लिया गया। जिससे खतरा टल गया। यह कोई पहला मामला नहीं है। राज्य के कई हिस्सों से लगातार सड़क हादसे के मामले सामने आए हैं।