पुलिस अधिकारी बताकर महिला के घर से लाखों के जेवरात लूटे जाने का मामला

मुंबई, खुद को पुलिस अधिकारी बताकर गिरगांव में एक महिला के घर से लाखों के जेवरात लूटे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में वीपी रोड पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार और फरार आरोपी पीड़ित महिला के घर में अचानक घुस गए। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर घर में कीमती सामान छुपाने के नाम पर तलाशी शुरू कर दी। उस समय पीड़िता, उसकी बहन और उनकी महिला पारिवारिक मित्र घर के अंदर थीं। बता दें कि पीड़िता ने स्थानीय ज्वेलर्स दुकान मालिक को सोने का सिक्का खरीदने की इच्छा से उसे घर बुलाया था। उसी दौरान चारों आरोपी उसे घर के अंदर ले गए और उसके बैग की तलाशी ली। उसके पास नकदी और सोने के गहने मिले। उन्होंने बेहिसाब नकदी रखने के लिए उसे गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे। इसके बाद खुद को पुलिस बतानेवाले चारों आरोपी घर से नकदी और अन्य आभूषणों के साथ वहां से चले गए। इसके बाद ज्वेलर्स मालिक पुलिस स्टेशन में पूछताछ करने गया तब उसे पता चला कि चारों ने उन्हें लूट लिया है। इसके बाद पीड़िता ने वीपी रोड पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और रिमांड में लेकर आगे की जांच कर रही है। इस मामले में कुछ फरार आरोपियों की तलाश जारी है।