शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 54 लोगों से 9 करोड़ 19 लाख 30 हजार की ठगी

ठाणे : ठाणे की कलवा पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मामले में दो दंपतियों सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। ठगी का शिकार कलवा निवासी की शिकायत के अनुसार ठगों के नाम क्रमशः संध्या जैसवाल, प्रफुल जैसवाल, सचिन कैमल और पदमिनी कैमल है। जिसके खोज में पुलिस लगी है। अभी तक की जांच में 54 लोगों से 9 करोड़ 19 लाख 30 हजार की ठगी की बात सामने आई है।

कलवा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर आव्हाड के अनुसार वर्ष 2015 में जैसवाल दंपति ने अपने पड़ोस में रहने वालों को शेयर बाजार में निवेश करने पर प्रति माह अधिक रिटर्न का झांसा दिया था। कम समय में अधिक रिटर्न मिलने की लालच में कई लोगों ने जैसवाल दंपति के प्रिशा ज्वेलरी डिजाइन और प्रिशा इंटरप्राइज के जरिए अपनी मेहनत की कमाई शेयर बाजार में लगाई थी।

करीब 5 वर्ष तक निवेशकों को प्रति महीने कुछ न कुछ रिटर्न मिल रहा था। लेकिन उसके बाद उन्हें रुपए मिलना बंद हो गया था। कंपनी की तरफ से सभी को उनका जल्द भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया जा रहा था, लेकिन कुछ मिल नहीं रहा था। आखिरकार परेशान एक निवेशकर्ता ने कलवा पुलिस में पुलिस संध्या जैसवाल, प्रफुल जैसवाल, सचिन कैमल और पदमिनी कैमल के खिलाफ मामला दर्ज किया। आगे मामले की जांच कलवा पुलिस कर रही है।