61 वर्षीय महिला ऑटो में गहने और नकदी से भरा बैग भूली, पुलिस ने ई-चालान प्रणाली का उपयोग कर ढूंढ निकाला

मुंबई : एक वृद्ध महिला ऑटोरिक्शा में कई लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने और नकदी से भरे बैग को भूल गई। पुलिस ने ई-चालान प्रणाली का इस्तेमाल करके ऑटो चालक का पता लगाकर उसे बरामद कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, लक्ष्मी चौधरी (61) गहने और नकदी से भरा हुआ बैग ज्यादातर स्थानों पर अपने साथ रखती थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं ये चोरी न हो जाए।
अधिकारी ने कहा, ‘‘वह मुलुंड के गवानपाड़ा में अपने कार्यस्थल से चेंबूर के राहुल नगर जाने के लिये एक ऑटोरिक्शा में सवार हुई थीं, और बैग को तिपहिया वाहन में भूल गयीं थीं। उन्होंने इसके बाद आरसीएफ पुलिस थाने से संपर्क किया, जहां अधिकारियों ने यातायात उल्लंघन से संबंधित ई-चालान प्रणाली का इस्तेमाल ऑटोरिक्शा चालक का नंबर और पता हासिल करने के लिये किया।” सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) किरण मांद्रे ने बताया, ”हमें बैग तिपहिया वाहन की पिछली सीट पर मिला। चालक को इस बारे में जानकारी नहीं थी। हमने बैग को उसकी मालकिन को लौटा दिया है।”