NIA की छापेमारी में राज्य के अलग-अलग जिलों से हिरासत में लिए गए 5 संदिग्ध, 3 अक्टूबर तक ATS की हिरासत में

नाशिक/मालेगांव : राष्ट्रीय जांच एजेंसी और महाराष्ट्र आंतकवादी विरोधी दल ने नाशिक जिले के मालेगांव में कार्रवाई करते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआय) (PFI) के कथित जिला प्रमुख मौलाना सैफुर रेहमान को हिरासत में लिया। एटीएस और एनआईए के अधिकारियों ने मौलाना सहित राज्य के बीड, पुणे, कोल्हापुर से हिरासत में लिए गए संदिग्धों को नाशिक के विशेष अदालत में प्रस्तूत किया। जिन्हें जांच के लिए 3 अक्टूबर तक एटीएस को सौंपा है। संगठन की गतीविधी और आंदोलन संदेहास्पद होने के कारण राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और महाराष्ट्र आंतकवादी विरोधी दस्ते के अधिकारियों ने मालेगांव में छापामारी की।
इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने मालेगांव के हुडको परिसर निवासी और पीएफआय का कथित जिला प्रमुख मौलाना सैफुर रहेमान को हिरासत में लिया गया। सुरक्षा एजेंसियों के पथक ने मुस्लिम संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता और कार्यालयों पर छापामारी की। बताया जा रहा है की, इस दौरान अधिकारियों ने कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए। इस कार्रवाई की अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत खांडवी ने पुष्टी की। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया इस संगठन से अनेक संदेहास्पद घटनाओं का खतरा होने के संकेत यंत्रणा को गुप्तवार्ता विभाग ने देने के बाद यह कार्रवाई होने की जानकारी मिल रही है। इस विवादास्पद संगठन के देशभर में 3 लाख व्यक्तिगत और पारिवारिक अकाउंट है। इन खातों में विभिन्न कार्यो के नाम पर कतार, कुवैत, बहरीन और सौदी अरेबिया से करोड़ों रुपए आने की जानकारी है। जिसे लेकर ईडी सहित अन्य यंत्रणा जांच कर रही है।