मरीन ड्राइव पर ४ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक…

मुंबई : आजादी के ७५वें जश्न को मनाने की तैयारी कई दिनों से जारी है, वहीं ट्रैफिक विभाग ने घोषणा की है कि नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आट्र्स (एनसीपीए) और मरीन ड्राइव रोड के बीच आज ब्लॉक रहेगा। उत्तर की ओर जाने वाला मार्ग रविवार को सुबह छह बजे से १० बजे तक बंद रहेगा। आज इस रूट पर ४ घंटे का ब्लॉक रहेगा।

यह ब्लॉक अमृत महोत्सव फ्रीडम फॉर रन के लिए लिया गया है। मतलब मरीन ड्राइव की तरफ आज जो जाएगा, वह फंस जाएगा। बता दें कि भारतीय स्वतंत्रता की ७५वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मुंबई पुलिस द्वारा आयोजित `अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन’ के दौरान डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रदन्या झेगे ने यातायात के सुचारु संचालन के लिए आदेश जारी किया है।

इस दौरान सर दोराब टाटा रोड (मुरली देवड़ा चौक से एनसीपीए गेट नंबर ३ तक) के उत्तर की ओर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, जबकि बैरिस्टर रजनी पटेल रोड, जो कि वर्तमान में साउथ के यातायात के लिए खुला है, उसको गेंदा पॉइंट से सखार भवन जंक्शन तक सभी यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा।

वहीं एनएस रोड, जो वर्तमान में दक्षिण और उत्तर की ओर यातायात के लिए खुला है, वह एनसीपीए से मरीन ड्राइव तक बंद रहेगा। आदेश में कहा गया है कि इस सड़क पर केवल हल्के मोटर वाहनों को ही यातायात की परमिशन दी जाएगी। आदेश में कहा गया है कि एयर इंडिया से मंत्रालय जंक्शन तक दक्षिण और उत्तर की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी। फ्री प्रेस रोड, बैरिस्टर रजनी पटेल रोड, जमनालाल बजाज रोड, वन-वे विनय के शाह रोड और एनसीपीए गेट नंबर ३ का एक रास्ता भी बंद रहेगा।