नवी मुंबई के 32 पार्षदों ने दिया एकनाथ शिंदे को समर्थन, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को एक और झटका!

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को एक और झटका दिया है. नवी मुंबई के 32 पार्षदों ने गुरुवार को एकनाथ शिंदे मुकाकात के बाद उनको समर्थन देने की घोषणा की. पार्षदों ने कहा कि वे एकनाथ शिंदे के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि शिंदे ने कभी भी किसी के फोन कॉल को इग्नोर नहीं किया. यहां तक कि जब भी कोई साधारण कार्यकर्ता भी उन्हें फोन करता है तो वे कॉल को रिसीव करते हैं. बहुत अच्छा लगता है जब कोई पार्टी का बड़ा नेता ऐसा करता है.
मिली जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई के पार्षदों ने ठाणे में जाकर सीएम एकनाथ शिंदे मुलाकात की. एकनाथ शिंदे के साथ मीडिया से बीतचीत में पार्षदों ने बताया कि वे एकनाथ शिंदे के हैं. पार्षदों के एकनाथ को समर्थन देने से उद्धव ठाकरे को झटका लगा है. दरअसल इससे पहले पिछले दिनों ठाणे जिले में शिवसेना के 67 पार्षदों में से 66 ने एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए थे. इन पार्षदों ने भी सीएम से मुलाकात के बाद शिंदे गुट में शामिल होने की घोषणा की थी. मुंबई नगर निगम के बाद ठाणे नगर निगम महाराष्ट्र में दूसरा सबसे बड़ा नगर निगम है. इतनी बड़ी संख्या में पार्षदों के शिंदे गुट में शामिल होने से उद्धव ठाकरे को झटका है. बता दें कि महाराष्ट्र में नगर निगम के चुनाव जल्द हो सकते हैं. अगर शिवसेना कमजोर हुई तो निगम में कई सालों से उद्धव ठाकरे की बादशाहत खत्म हो सकती है.