मुंबई के सबसे पॉस इलाके कोलाबा और नरीमन प्वॉइंट के बीच बनेगा २८४ करोड़ रुपए का समुद्री पुल

मुंबई : महानगर मुंबई के सबसे पॉस इलाके कोलाबा और नरीमन प्वॉइंट के बीच की दूरी अब वाहनधारकों के लिए कम होनेवाली है। नरीमन प्वॉइंट और कोलाबा के बीच ट्रैफिक की समस्या बड़ी है इससे लोगों को जल्द ही निजात मिलनेवाली है।

जी हां, यहां समुद्र में से होकर गुजरनेवाले एक पुल निर्माण की योजना है। नरीमन प्वॉइंट और कोलाबा के बीच १.६ किमी लंबा यह ४ लेन का पुल जॉगिंग ट्रैक जैसी सुविधाओं से लैस होगा। एमएमआरडीए इस पुल के लिए टेंडर आमंत्रित कर चुका है।

दक्षिण मुंबई के कोलाबा में जाने के लिए नरीमन प्वाइंट से होकर गुजरना पड़ता है। नरीमन प्वाइंट से कोलाबा के बीच की दूरी सीधे एक किमी ही है लेकिन घूमकर जब सड़क से यह दूरी नापी जाती है तो लगभग ५ किमी पड़ती है।

फिलहाल जहां २० से २५ मिनट लगता है। इस पुल के बनने से यह दूरी ५ से ३ मिनट में पूरी की जा सकेगी। पिछले कुछ दिनों से कोलाबा में कार्यालय की संख्या बढ़ने से वाहनों से आने-जानेवालों की संख्या भी बढ़ी है। बधवार पार्क और मच्छीमार नगर के पास ट्रैफिक होता है।

ऐसे में ट्रैफिक और अधिक समय इस दूरी को तय करने में लग जाता है लेकिन इस पुल के बनने से मात्र कुछ मिनटों में ही कोलाबा से नरीमन प्वाइंट का सफर तय किया जा सकेगा। एमएमआरडीए अधिकारियों के अनुसार कोलाबा और नरीमन प्वाइंट के बीच १.६ किलोमीटर ४ लेन का पुल समुद्र में से होकर गुजरेगा।

इसके निर्माण से यहां वाहनधारकों को काफी फायदा होगा है। इसके लिए एमएमआरडीए २८४.५ करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह लागत जरूरत के अनुसार बढ़ भी सकती है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ करार में निर्माण के साथ इसके देख-रेख का काम भी सौंपा जाएगा।