कांदिवली में 2 ड्रग्स पेडलर गिरफ्तार…

मुंबई : पिछले साल फर्जी क्लीन-अप मार्शल आईडी घोटाला में गिरफ्तार हो चुके आरोपी भूषण सिंह को क्राइम ब्रांच यूनिट-11 की टीम ने उसे ड्रग्स तस्करी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने साथ ही उसके साथी अंकुर यादव को भी गिरफ्तार कर 11 ग्राम नशीला पदार्थ मेफ़ेड्रीन बरामद किया है।
कांदिवली पश्चिम स्थित क्राइम ब्रांच यूनिट-11 के प्रभारी निरीक्षक विनायक चव्हाण ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी कांदिवली पश्चिम के हिंदुस्तान नाका पर ड्रग्स लेकर आने वाले हैं। हमने वहां उसके आने से पहले ही जाल बिछाकर रखा था जैसे ही वह अपने साथी के साथ आया हमने उसे मेफ़ेड्रीन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग 1,35, 000 रुपए है।
चव्हाण ने बताया कि आरोपी पेशेवर अपराधी है। भूषण सिंह को पिछले साल फर्जी क्लीन-अप मार्शल आईडी बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद वह ड्रग्स तस्करी के काम में लग गया था। आगे की जांच के लिए चारकोप पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ चारकोप और कांदिवली सहित जोन-11 के विभिन्न थानों में पांच से अधिक मामले दर्ज हैं।